Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


उत्तर 24 परगना, 07 जनवरी (हि. स.)। जिले के हाबरा में बुधवार शाम आयोजित भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष केंद्र में रहे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल आज निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और राज्य को बचाने के लिए वर्ष 2026 में परिवर्तन अनिवार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण अवैध घुसपैठ बढ़ी है और इससे राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान खतरे में पड़ रही है।
दिलीप घोष ने कहा कि हाबरा और आसपास का क्षेत्र मुख्यतः हिंदू शरणार्थियों का है, जो 1947 और 1971 के दौरान बांग्लादेश से जान बचाकर यहां आए थे। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों ने तब हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया था, आज वही ताकतें फिर से पश्चिम बंगाल में सक्रिय हो रही हैं।
भाजपा नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि घुसपैठ और उसके कथित राजनीतिक संरक्षण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है।
सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब जाग चुकी है और परिवर्तन के लिए मन बना चुकी है। उनके अनुसार, हाबरा की सभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि लोग भाजपा पर भरोसा जता रहे हैं।
सभा के अंत में दिलीप घोष ने जनता से एकजुट होकर 2026 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि पश्चिम बंगाल को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए यह लड़ाई निर्णायक होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता