Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-बिना चारदिवारी के स्कूल बन गया है गंदगी का डंपिंग स्टेशन
-क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज डावर को बताई समस्या
गुरुग्राम, 07 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि अर्जुन नगर निवासियों का क्षेत्र की गली नंबर-5 के सरकारी स्कूल को तोडक़र नया बनाने का सपना भाजपा सरकार में सपना ही रह गया है। स्कूल बनाना तो दूर, इस सरकार में स्कूल की जमीन की चारदिवारी तक नहीं करवाई गई। इस कारण से स्कूल गंदगी का डंपिंग स्टेशन बन गया है। क्षेत्रवासी गंदगी से उठने वाली बदबू से परेशान हैं। साथ ही बीमारियां फैलने का डर भी हर समय बना हुआ है।
अर्जुन नगर क्षेत्र के लोगों द्वारा स्कूल की जमीन पर गंदगी की समस्या को उठाने के लिए बुधवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर को वहां बुलाया। उन्हें जानकारी दी गई कि यहां पर करीब साढ़े चार साल पहले सरकारी स्कूल होता था। स्कूल की बिल्डिंग नई बनाने के लिए तोड़ी गई थी। बिल्डिंग तोड़े जाने के बाद उसे नया नहीं बनाया गया। ना ही स्कूल की चारदिवारी की गई। चारदिवारी नहीं होने के कारण लोगों ने स्कूल में गंदगी डालनी शुरू कर दी। लोगों ने पंकज डावर से आग्रह किया कि वे उनकी इस समस्या को सरकार तक पहुंचाकर यहां चारदिवारी करवाने की आवाज उठाएं, क्योंकि उन्हें स्कूल बनने की यहां कोई उम्मीद नहीं है।
लोगों की इस समस्या को गंभीरता से सुनते ही पंकज डावर ने कहा कि जो भाजपा सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बड़े दावे रोज करती है, उसके राज में ही शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल है। साढ़े चार साल से ना तो शिक्षा विभाग ने और ना ही भाजपा के किसी नेता, मंत्री ने यहां के सरकारी स्कूल को लेकर कोई सुध ली। स्कूल परिसर में लोगों द्वारा पशु भी बांधे जाते हैं। जिस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई से उनका भविष्य बनना था, वह पशुओं की आरामगाह बन गया है। डावर ने क्षेत्र के नगर निगम पार्षद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता के आगे हाथ जोडक़र वोटों की भीख मांगने वाले नेता अब चुने जाने के बाद गायब क्यों हैं। यह निष्क्रियता जनता पर भारी पड़ रही है। जल्द से जल्द स्कूल की इस जमीन पर चारदिवारी करके इसके भविष्य के लिए निर्णय लेकर काम शुरू किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर