Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-रेजिडेंट समीर बंसल ने एसोसिएशन पर लगाया यह आरोप
-समीर बंसल ने बादशाहपुर पुलिस थाने में दी शिकायत
गुरुग्राम, 07 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-48 स्थित पाश्र्वनाथ ग्रीन विले सोसाइटी के रेजिडेंट्स की पार्श्वनाथ ग्रीन विले वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बिजली काट दी गई। इस मामले में सोसायटी के रेजिडेंट समीर बंसल ने एसोसिएशन के खिलाफ बादशाहपुर थाना में शिकायत दी है।
बुधवार को शिकायतकर्ता समीर बंसल के अनुसार पांच जनवरी की शाम छह बजे पार्श्वनाथ ग्रीन विले सोसाइटी के एस्टेट मैनेजर एस.के.यादव ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुनील त्यागी एवं अन्य पदाधिकारियों के कहने पर बिना वजह उनके मकान की रात को बिजली काट दी। उन्होंने बादशाहपुर पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के हस्तक्षेप और घंटों मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने के पश्चात ग्रीन विले वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बिजली के कनेक्शन को बहाल किया गया। समीर बंसल के मुताबिक यह मकान उनके और उनकी माताजी के नाम से सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है। वह इस सोसाइटी में वर्ष 2009 से रह रहे हैं। वह इस मकान में अपने परिवार और वृद्ध माता के साथ रहते हैं। उनकी माताजी सुषमा बंसल गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है, जिसके लिए बिजली की आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है।
समीर बंसल ने कहा कि बिजली काटने के कारण उनके और उनके परिवार को मानसिक और शारीरिक उत्पीडऩ झेलना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रीन विले वेलफेयर एसोसिएशन एक फंड बनाकर लगभग 30 करोड़ रुपए रेजिडेंट से मांग कर रही है। जिसका उन्होंने खुलकर विरोध किया है। पहले भी इस फंड के माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपए रेजिडेंट से लिए जा चुके हैं। इसी विरोध के चलते रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने बदले की भावना से उनके मकान की बिजली काट दी।
समीर बंसल ने बताया कि इस विषय में जब उन्होंने बिजली निगम के एसडीओ राजेश कौशिक सब-डिवीजन सोहना रोड से शिकायत की तो उन्होंने भी इस काम को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली आवश्यक सुविधाओं में आती है। किसी भी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को रेजिडेंट्स की बिजली काटने का अधिकार नहीं है। राजेश कौशिक ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अपने जूनियर इंजीनियर के माध्यम से ग्रीन विले सोसाइटी के एस्टेट मैनेजर को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए और भविष्य में इस तरह की हरकत को ना करने का आदेश भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर