Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स)। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी में 7.4 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान जताया है। यह पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के 6.5 फीसदी के मुकाबले एक मजबूत उछाल है, जो देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी का स्पष्ट संकेत देता है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि विनिर्माण और निर्माण क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान करीब सात फीसदी की वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना है। वित्त वर्ष 2025-26 में वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) की अनुमानित 7.3 फीसदी वृद्धि दर में सेवा क्षेत्र की मजबूत वृद्धि की प्रमुख भूमिका रही है। आंकड़ों के मुताबिक कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और ‘बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य जन केंद्रित सेवा’ क्षेत्रों में चालू वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि अपेक्षाकृत मध्यम रहने का अनुमान है। मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद के 2025-26 में आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।
राष्ट्रीय आय के अग्रिम अनुमानों का इस्तेमाल केंद्रीय बजट की तैयारी के लिए किया जाता है। वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर