Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पानीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। पानीपत की तहसील समालखा स्थित पुरानी गुड़ मंडी में मंगलवार रात को तीन बाइक सवार युवकों ने मिठाई की दुकान पर फायरिंग करके एक करोड़ की रंगदारी की मांग की है। गोली लगने से दुकान के शीशे टूट गए और कांच के टुकड़े लगने से दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद पूरे बाजार में भगदड़ मच गई।
समालखा की पुरानी गुड़मंडी स्थित राजेंद्र मित्तल की 'गाजरपाक वाले' नामक दुकान पर हुई। घटना के वक्त राजेंद्र का बेटा मनोज मित्तल काउंटर पर बैठा था। मनोज ने बताया कि दो युवक बर्फी खरीदने के बहाने दुकान पर आए और उन्हें एक पर्ची थमा दी। पर्ची में लिखा था- मैं शीलू डाहर हूं, तेरे से एक करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास दो दिन का समय है, नहीं दोगे तो जान से मार दिए जाओगे। पुलिस के पास या कहीं भी जा, पैसे देने से ही काम चलेगा। पर्ची के नीचे 'सुनील डाहर' लिखा था। पर्ची देने के कुछ ही देर बाद तीन युवक बाइक पर आए और दुकान के अंदर बैठे मनोज पर चार गोलियां चला दीं। गोलियां सीधे दुकानदार को नहीं लगीं, लेकिन शीशे टूटने से कांच के टुकड़े उसकी आंख में जा लगे, जिससे वह घायल हो गया। दुकान के नौकर ने तुरंत मनोज के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी नरेंद्र कादियान, थाना प्रभारी गुलशन, चौकी इंचार्ज अनिल कुमार और तीनों सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली खोल बरामद किए और घायल दुकानदार को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। डीएसपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि गुड़ मंडी में दुकानदार पर गोली चलाने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों रंगदारी मांगने वाले और तीनों फायरिंग करने वाले युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीनों सीआईए और एएनसी स्टाफ, बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा