दिल्ली विधानसभा में निलंबित आआपा विधायकों को परिसर में प्रवेश से रोका
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के निलंबित विधायकों को सदन परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस पर आआपा के बुराड़ी से विधायक संजीव झा, कोंडली से कुलदीप कुमार और तिलक नगर से
आआपा विधायक संजीव झा सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के निलंबित विधायकों को सदन परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस पर आआपा के बुराड़ी से विधायक संजीव झा, कोंडली से कुलदीप कुमार और तिलक नगर से जरनैल सिंह ने विधानसभा परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इन तीनों विधायकों को सोमवार को सदन की कार्यवाही से तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।

संजीव झा ने कहा कि एक निर्वाचित विधायक को दिल्ली विधानसभा में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। मैं सदन से निलंबित हूं, लेकिन मेरा कार्यालय अंदर है। भाजपा को भगत सिंह का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ब्रिटिश शासन की तरह व्यवहार कर रही है और कोई आदेश या नियम होने के बावजूद विधायकों को रोका जा रहा है।

कुलदीप कुमार ने कहा कि निलंबन सदन की कार्यवाही से होता है, लेकिन परिसर में प्रवेश करने से रोकना गलत है। उन्होंने आगे कहा कि हमें परिसर के अंदर आकर बैठने का अधिकार है। हम बाबासाहेब की मूर्ति के पास जा सकते हैं, महात्मा गांधी की मूर्ति के पास जा सकते हैं और विपक्ष के नेता के कार्यालय में जा सकते हैं। यह पहली बार है कि दिल्ली पुलिस को हमें प्रवेश करने से रोकने का कोई आदेश मिला है। 'परिसर' का मतलब क्या है? यह सदन की कार्यवाही को संदर्भित करता है। इसके अलावा, उन्हें हमें रोकने का कोई अधिकार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि, सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आआपा विधायकों ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ गैस मास्क पहनकर विरोध किया था। इससे सदन में व्यवधान पड़ा, जिसके बाद अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संजीव झा, कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार और सोम दत्त को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया था।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी