Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जबलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)।
मध्य प्रदेश दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज बुधवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जबलपुर के घंटाघर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की और प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों के जुटने से घंटाघर चौक पर कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित हुआ।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अल्प वेतन में कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कर्मचारी महासंघ की मुख्य मांग है कि वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जाए। इसके साथ ही जब तक नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक 'समान कार्य-समान वेतन' के सिद्धांत के आधार पर उन्हें मानदेय दिया जाए।
कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा और काम बंद हड़ताल की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक