Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 07 जनवरी (हि.स.)।
दुर्गापुर के बेनाचिति नतून पल्ली इलाके में सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई ट्रांसपोर्टर बापी बाद्यकर के किराए के मकान में की गई।
जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के समय बापी बाद्यकर मौके पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, उस मकान में कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारी रहते हैं। जीएसटी की टीम मंगलवार शाम से वहां तलाशी अभियान चला रही है और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव और उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार जब केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों के साथ वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआइ जीएसटी) के अधिकारियों ने एक मकान पर अचानक छापेमारी की थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मकान एक व्यवसायी को किराए पर दिया गया था। वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान किराए पर रहने वाले व्यवसायी को बैठाकर पूछताछ किया ।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । छापेमारी के कारणों और किसी भी तरह की बरामदगी को लेकर वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इलाके के लोग पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बालू और कोयला के अवैध कारोबार को लेकर आसनसोल में ईडी की छापेमारी हुई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा