गुरुग्राम खेल महोत्सव में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी का फिरोजपुर झिरका में हुआ स्वागत
वाल्मीकि मंदिर विकास समिति फिरोजपुर झिरका के तत्वावधान में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन।
गुरुग्राम लोकसभा खेल महोत्सव में बॉक्सिंग प्रतियोगिता


नूंह, 07 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव में बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले सागर खेरालिया के सम्मान में फिरोजपुर झिरका में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह खेल महोत्सव 27 से 29 दिसंबर तक गुरुग्राम में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न खेलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कांस्य पदक जीतने के बाद जब सागर खेरालिया फिरोजपुर झिरका लौटे तो वाल्मीकि मंदिर विकास समिति फिरोजपुर झिरका के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समिति की ओर से उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया और उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की गई। उपस्थित लोगों ने कहा कि सागर की सफलता से क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति नई प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर समिति द्वारा उन अन्य युवाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने गुरुग्राम लोकसभा खेल महोत्सव में हिस्सा लिया और कांस्य पदक जीता था। इनमें रिजवान खान और आकिब खान और भविष्य कुमार को भी सम्मान से नवाजा गया। वक्ताओं ने कहा कि खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं और इससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

समारोह में सागर खेरालिया के कोच मनोज कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एक खिलाड़ी की सफलता में कोच का मार्गदर्शन और परिश्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोच मनोज कुमार ने युवाओं से निरंतर अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। समारोह के अंत में सभी ने सागर खेरालिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर पार्षद रणजीत सिंह, रोशन लाल प्रधान, हेमन्त खेरालिया, बसंत कुमार, खेम चन्द, जीतू, राकेश प्रधान, प्रीतम सिंह, अरुण कुमार, विनय कुमार सहित सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया