Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 07 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में राज्य में पहली बार मैनड्रिल का सफल प्रजनन हुआ है। नए साल की शुरुआत में मैनड्रिल के एक जोड़े ने एक शावक को जन्म दिया, जिससे पार्क प्रशासन और वन विभाग में खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पूरे राज्य में फिलहाल केवल सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में ही मैनड्रिल मौजूद हैं। वर्ष 2023 में जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क से मैनड्रिल का एक जोड़ा लाया गया था। इनके लिए करीब 23 लाख रुपये की लागत से विशेष एनक्लोजर तैयार किया गया था। इसी एनक्लोजर में मैनड्रिल दंपती ने स्वस्थ शावक को जन्म दिया।
फिलहाल मां और शावक दोनों को निगरानी में रखा गया है। सफारी पार्क प्रशासन ने बताया कि दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। ठंड से बचाव के लिए हीटर, पुआल और जूट के बोरे की व्यवस्था की गई है। मां के आहार में भी बदलाव किया गया है, जिसमें अधिक प्रोटीनयुक्त भोजन, गर्म सूप और नियमित विटामिन शामिल है। शावक अभी मां का दूध पी रहा है।
इस संबंध में राज्य की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने कहा कि सफारी पार्क में लगातार हो रहे सफल प्रजनन हमें और उत्साहित कर रहे हैं। चूंकि यह राज्य का एकमात्र मैनड्रिल जोड़ा है, इसलिए हम थोड़े चिंतित थे कि प्रजनन सफल होगा या नहीं। लेकिन अब सब कुछ ठीक है और मां व शावक दोनों सुरक्षित हैं।फिलहाल मां और शावक को क्रॉल में रखा गया है। शावक हमेशा मां के साथ रहने के कारण अभी उसका लिंग निर्धारण नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि इससे पहले बाघ, तेंदुआ और भालू के सफल प्रजनन के बाद अब मैनड्रिल का सफल प्रजनन होने से बंगाल सफारी पार्क को स्थानीय प्रजनन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार