Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम मेदिनीपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। जिले के बेलदा थाना अंतर्गत बाखराबाद इलाके में एक निजी नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही और अवैध संचालन का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मरीज की मृत्यु के बाद भी उसे अल्ट्रासाउंड (यूएसजी) के लिए भेजने का गंभीर आरोप लगा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि उक्त नर्सिंग होम बिना किसी वैध लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था।
जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) सौम्यशंकर षड़ंगी ने बुधवार को बताया कि बुनियादी ढांचे के अभाव में इस संस्थान का लाइसेंस रिन्यू नहीं किया गया था। उधर, पुलिस का कहना है कि दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत रविवार को बाखराबाद स्थित इस नर्सिंग होम में एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
परिजनों का आरोप है कि मृत्यु के पश्चात भी अधिकारियों ने उन्हें सूचित नहीं किया और व्यावसायिक लाभ के लिए शव को यूएसजी कराने के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। बेलदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। मंगलवार को समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि नर्सिंग होम के पास वर्तमान में कोई वैध लाइसेंस नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप आवश्यक चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और बुनियादी ढांचा उपलब्ध न होने के कारण विभाग ने पूर्व में ही इसके लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदन को खारिज कर दिया था। इसके बावजूद प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से नर्सिंग होम चला रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता