Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हिसार, 07 जनवरी (हि.स.)। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत नाै जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे हांसी आयेंगे। हांसी बार एसोसिएशन की ओर से सीजेआई का भव्य स्वागत किया जाएगा। बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापड़िया ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सीजेआई सूर्यकांत शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हेलीकॉप्टर से हांसी पहुंचेंगे। यहां श्री कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल परिसर में हेलीपैड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि हांसी बार एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश भी शिरकत करेंगे।
बार एसोसिएशन की ओर से कोर्ट परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में बार एसोसिएशन द्वारा मुख्य न्यायाधीश के समक्ष हिसार में उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच स्थापित करवाने सहित विभिन्न मांगें भी रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि हांसी में कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत हिसार जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत सुबह नारनौंद व बरवाला में न्यायिक परिसर भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात वे अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर