Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दिनाजपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनावी मोर्चा संभालते हुए ज़मीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी है। ‘जोतोई कोरो हमला, आबार जितबे बांग्ला' (जितनी भी करो हमले, बंगाल फिर जीतेगा’) अभियान के तहत वह उत्तर से दक्षिण बंगाल तक लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं।
बुधवार को अभिषेक बनर्जी उत्तर दिनाजपुर के इटाहार पहुंचे। यहां उन्होंने न केवल रोड शो किया, बल्कि आम लोगों से सीधे संवाद भी किया। प्रचार के दौरान वह निर्धारित प्रचार वाहन की बजाय अपनी गाड़ी की छत पर खड़े होकर सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों का अभिवादन करते नजर आए। कई बार उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियां उछालकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों के किनारे जमा रही।
रोड शो के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर एकसाथ तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आयोग मिलकर बंगाल को राजनीतिक और आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने अन्य राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया।
अभिषेक ने कहा कि आज बंगाली बोलने पर लोगों को बांग्लादेशी बताकर परेशान किया जा रहा है। यह सिर्फ भाषा या पहचान पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे बंगाल को चोट पहुंचाने की कोशिश है। हमें एकजुट होकर इन ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
उन्होंने दावा किया कि 2026 में तृणमूल कांग्रेस चौथी बार सत्ता में लौटेगी और जनता इसका जवाब देगी। उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर की सीटों को लेकर भी उन्होंने लक्ष्य तय करते हुए कहा कि दोनों जिलों में सभी 15 विधानसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है। अभिषेक ने यह भी दावा किया कि इटाहार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को सबसे बड़ी बढ़त मिलेगी।
इससे पहले दिन में अभिषेक बनर्जी बालुरघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महाराष्ट्र की जेल से लौटे प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की। मजदूरों ने उनके सामने अपने कठिन अनुभव साझा किए। उनकी बातें सुनकर अभिषेक भावुक नजर आए और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी की आंख का आंसू बेकार नहीं जाएगा। राजनीति बाद में होगी, पहले इंसानियत।
अभिषेक बनर्जी के इस दौरे को तृणमूल कांग्रेस के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व के अनुसार, आने वाले दिनों में अभिषेक इसी तरह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनसंपर्क और राजनीतिक अभियान को और तेज करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय