Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, 7 जनवरी (हि. स.) | आजकल जहां बच्चे सब कुछ छोड़कर मौबाइल में व्यस्त रहते हैं वही एक बारह वर्षीय बेटी ने एक पारिवारिक नाटक आधी रात का चांद लिख कर समाज काे नई प्रेरणा दी है |
कस्बा राजा का ताजपुर के मोहल्ला आरजीएनपी रोड निवासी दीपक सारोहा की 12 वर्षीय बेटी वरेण्या ने बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर से मुलाकात की । उन्होंने वरेण्या द्वारा लिखित नाटक आधी रात का चांद का विमोचन किया। इस अवसर पर एक प्रति जिलाधिकारी को भेंट की गई | जिलाधिकारी जसजीत कौर ने वरेण्या की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कम आयु में नाटक लिखकर उसने अपनी साहित्यिक क्षमता का परिचय दिया है। आधुनिक युग में बच्चे जब अंग्रेजी माध्यम की और आकर्षित हैं, तब वरेण्या ने हिंदी में नाटक लिखकर हिंदी साहित्य को आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया है | जिलाधिकारी ने वरेण्या से नाटक की थीम के बारे में चर्चा की जिस पर उसने बताया कि ये नाटक पारिवारिक संबंधों की विचारधारा पर आधारित है। इस नाटक में समाज के टूटते रिश्तों को जोड़ने के बारे में बताया गया है। जिलाधिकारी ने वरेण्या को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र