Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की अवधि 5 वर्ष तक बढ़ाने का दिया प्रस्ताव
भोपाल, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात कर प्रदेश में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना को आगामी पांच वर्षों तक निरंतर रखे जाने का प्रस्ताव सौपा है।
मंत्री कुशवाह ने बताया कि मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी राज्य है। मध्य प्रदेश में महिला, कृषकों और युवाओं को उद्यम योजनाओं से जोड़ने के लिये रिकार्ड 12 हजार से अधिक प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इस दौरान मंत्री कुशवाह ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की सफलता और इसके प्रति रूझान को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार योजना के अंतर्गत उद्यमियों को दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर एमएसएमई योजनाओं की तरह 40 से 50 प्रतिशत किये जाने का अनुरोध भी किया।
उन्होंने प्रदेश में सूक्ष्म उद्यामियों द्वारा उत्पादित खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिये राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी और प्रबंध संस्थान स्थापित किये जाने का प्रस्ताव भी केन्द्रीय मंत्री को सौपा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उक्त दोनों निर्णय लेने से मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों और अधिक गति मिल सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे