Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले के खरखौदा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो
ने बुधवार को नगरपालिका में तैनात एक पटवारी को अवैध निर्माण के नाम पर रिश्वत मांगने
के आरोप में कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है। आरोप है कि पटवारी ने मकान न गिराने
के बदले 40 हजार रुपये की मांग की थी।
खरखौदा
के गांव बरोणा निवासी शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि
उसका मकान सांपला–रोहतक बाईपास स्थित क्षेत्र में बना
हुआ है। 280 गज के प्लॉट पर दो कमरे और चारदीवारी का निर्माण किया गया है। आरोप है
कि संबंधित पटवारी ने निर्माण को अवैध बताते हुए मकान गिराने की धमकी दी और इसके बदले में रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता
ने पटवारी के साथ हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली और इसे जांच एजेंसी को सौंप
दिया। ऑडियो की प्राथमिक जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर रोहतक एंटी करप्शन
ब्यूरो थाने में 5 जनवरी को मामला दर्ज किया गया। इसके बाद निरीक्षक जगजीत के नेतृत्व
में टीम ने बुधवार को खरखौदा नगरपालिका परिसर से पटवारी को हिरासत में ले लिया।
एंटी
करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी को औपचारिक पूछताछ और जांच में शामिल करने के लिए अपने
साथ ले गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच
एजेंसी का कहना है कि मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। जांच
के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना