Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कैथल, 06 जनवरी (हि.स.)। एक ई-रिक्शा चालक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू दिखाकर बुजुर्ग महिला से सोने के आभूषण छीन लिए। बदमाशों ने बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। भय के कारण महिला शोर नहीं मचा सकी और आरोपी उसके कानों व गले से सोने के आभूषण छीनकर फरार हो गए।
गांव देवीगढ़ निवासी सुरेश कुमार की शिकायत पर ई-रिक्शा चालक सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पांच जनवरी को दोपहर के समय उसकी 75 वर्षीय माता सोना देवी किसी काम से शहर गई थीं। वापसी के दौरान वह एक ई-रिक्शा में सवार हो गईं। गांव के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने चाकू दिखाकर महिला को डराया और सोने के गहने लूट लिए।
जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू मारने व जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद वे उसके कानों से सोने की बालियां और गले से सोने का ओम छीनकर मौके से फरार हो गए।
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत प्राप्त होते ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे