Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हनुमानगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के विरोध में किसानों का आंदोलन एक बार फिर तेज हो रहा है। इसी क्रम में बुधवार को संगरिया में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने संगरिया तहसील और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। यह प्रतिबंध मंगलवार शाम छह बजे से लेकर बुधवार रात 11:59 बजे तक (करीब 30 घंटे) प्रभावी रहेगा।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर इसके आदेश जारी किए हैं। प्रशासन के अनुसार आगामी गतिविधियों, सभाओं और संभावित भीड़ को देखते हुए शांति भंग होने, अफवाहें फैलने और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। इसी कारण यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
महापंचायत को लेकर पुलिस ने सभा स्थल की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी है। साथ ही वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
प्रशासन ने साफ किया है कि इस आदेश के तहत केवल मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाएं निलंबित की गई हैं। वॉइस कॉल, लैंडलाइन, एसएमएस, मोबाइल कॉलिंग और अस्पतालों, बैंकों व औद्योगिक इकाइयों में प्रयुक्त ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में यह महापंचायत आयोजित की जा रही है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता लगातार गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जनसंपर्क कर रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित कर किसानों से बड़ी संख्या में संगरिया पहुंचने की अपील की जा रही है।
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने राठीखेड़ा, टिब्बी सहित आसपास के सभी गांवों के किसानों से आह्वान किया है कि वे महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।
महापंचायत को लेकर जिले में माहौल गर्माया हुआ है, वहीं प्रशासन शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित