Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल की उपस्थिति में 12 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक पर्वतासन का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन के समन्वयक डॉ. चंद्रभान शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को जागरूक, प्रेरित एवं संस्कारित करने के उद्देश्य से सामूहिक योग अभ्यास के माध्यम से यह वल्र्ड रिकॉर्ड आयोजित किया जा रहा है। इस विश्व कीर्तिमान का समन्वय योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के माध्यम से किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विश्व स्तर पर कीर्तिमान दर्ज किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कुलगुरु प्रो. गोविंद सहाय शुक्ल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य पीजीआईए प्रो. चंदन सिंह, डीन आयुर्वेद प्रो. महेंद्र कुमार शर्मा, रससाला निदेशक डॉ. विजयपाल त्यागी, पुस्तकालय अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार शर्मा, उपकुल सचिव डॉ. मनोज कुमार अदलखा, मीडिया प्रभारी प्रो. दिनेश चंद्र शर्मा, प्राचार्य आयुर्वेद नर्सिंग डॉ. दिनेश कुमार राय, प्राचार्य होम्योपैथी डॉ. गौरव नगर सहित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचरोपैथी एंड योगिक साइंसेज के संकाय सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. संजीव भार्गव,डॉ कविता फोगावट,डॉ. मार्कंडेय बाहरठ एवं अजीत सिंह चारण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश