Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के विद्यार्थियों ने प्रथम कांगड़ा अंतरराष्ट्रीय ओपन फिडे रेटेड रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 3 और 4 जनवरी 2026 को आयोजित की गई, जिसमें भारत सहित विदेशों से कुल 334 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में हिम अकादमी की छात्रा शिवाली ठाकुर (कक्षा 3) ने अंडर-9 वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं छात्रा पलक ठाकुर ने समग्र रूप से 27वां स्थान प्राप्त करते हुए ‘सर्वश्रेष्ठ हिमाचल खिलाड़ी’ का खिताब जीता और ₹3,000 की नकद पुरस्कार राशि भी प्राप्त की।
विद्यार्थियों की इस सफलता में विद्यालय की खेल शिक्षिका सुमन और खेल शिक्षक कमल सिंह के मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही। उनके प्रशिक्षण में छात्रों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और रणनीतिक समझ का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सहभागिता और प्रदर्शन के लिए आयोजकों द्वारा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल को ‘उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान’ और ‘सर्वाधिक सहभागिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा