Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दस साल बाद युवती व कॉलेज प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज
जोधपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। करवड़ थाना इलाके में फर्जी तरीके से डिग्री लेने का एक मामला सामने आया है। इसमें मंडलनाथ स्थित निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रबंधन पर आरोप है कि उसने नियमों को ताक पर रखकर एक छात्रा को जाली दस्तावेज के आधार पर बीएड करवाई। छात्रा ने एक ही समय में दो अलग-अलग कॉलेजों से नियमित स्टूडेंट के तौर पर पढ़ाई पूरी कर ली, जो कि शारीरिक रूप से संभव नहीं है।
सूरसागर के सोढ़ों की ढाणी तिलजी का बेरा निवासी विनोद सोलंकी की शिकायत पर घटना के करीब 10 साल बाद, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित युवती और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है।
एफआईआर के अनुसार महामंदिर निवासी आरोपित मोनिका ने साल 2014 में राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर में टेक्सटाइल डिजाइन कोर्स में एडमिशन लिया। यह एक पूर्णकालिक नियमित कोर्स था। उसने वर्ष 2015 में प्रथम वर्ष पास किया, जिसकी मार्कशीट 7 जुलाई 2015 को जारी हुई। जबकि, वर्ष 2016 में द्वितीय वर्ष पास किया, जिसकी मार्कशीट 28 जून 2016 को जारी होना बताया गया है।
परिवादी विनोद सोलंकी ने आरोप लगाया कि जिस समय मोनिका पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियमित छात्रा थी, ठीक उसी दौरान उसने निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, मंडलनाथ से बीएड का कोर्स भी रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर कर लिया। इसके उत्तीर्ण करने की मार्कशीट 6 फरवरी 2016 को जारी हो गई। यानी 2014 से 2016 के बीच वह एक ही समय पर दो अलग-अलग परिसरों में पढ़ाई कर रही थी।
एफआईआर में निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रबंधन को भी आरोपित बनाया गया है। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने आरोपित मोनिका के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा। कॉलेज ने जानबूझकर उपस्थिति रजिस्टर में कूटरचना की और फर्जी हाजिरी भरकर उसे परीक्षा के लिए पात्र बताया। परिवादी ने आशंका जताई है कि मोनिका कभी कॉलेज गई ही नहीं, और हो सकता है कि परीक्षा में उसकी जगह किसी और (डमी कैंडिडेट) को बैठाया गया हो। परिवादी विनोद सोलंकी ने बताया कि उसने पहले पुलिस थाना करवड़ और पुलिस कमिश्नर को 23 सितंबर 2025 को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हारकर उसने 14 अक्टूबर 2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 9, जोधपुर महानगर की कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश