फलोदी में जमीनी विवाद में फायरिंग, हाथ पर लगे छर्रे , एक घायल
जोधपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। फलोदी क्षेत्र के रिण मलार में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावरों ने पीडि़त को जमीन की पैमाइश के बहाने बुलाकर हमला किया। पीडि़त ने समय रहते दरवाजा बंद कर लिया, जिससे बंदूक के छर्रे उसके हाथों में लगे और
jodhpur


जोधपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। फलोदी क्षेत्र के रिण मलार में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावरों ने पीडि़त को जमीन की पैमाइश के बहाने बुलाकर हमला किया। पीडि़त ने समय रहते दरवाजा बंद कर लिया, जिससे बंदूक के छर्रे उसके हाथों में लगे और उसकी जान बच गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में भर्ती युसुफ खान ने पुलिस को बताया कि मलार रिण क्षेत्र में हाफिज मार्केट के पीछे उनकी लगभग 50 बीघा जमीन है। इसी जमीन की पैमाइश को लेकर पड़ोसी अजीज ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था। युसुफ खान अपने साथ इमामद्दीन, फारुख खान और हसन को लेकर अजीज की फैक्ट्री पहुंचे। पीडि़त के अनुसार, कुछ ही देर बाद कई कारों, जेसीबी और दो ट्रैक्टरों में सवार करीब 20 से 25 लोग हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए। इनमें कासम खान, फहीम, मकसूद, असलम उर्फ कालू, सलीम, रायदाम सहित अन्य लोग शामिल थे। हमलावरों ने पहले उनकी गाड़ी को पलटकर क्षतिग्रस्त किया और मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए वह एक कमरे में जाकर बंद हो गया, जिसे हमलावरों ने जेसीबी से तोड़ दिया। इसके बाद असलम उर्फ कालू ने जानलेवा फायरिंग की, जिसमें युसुफ खान के बाएं हाथ की उंगलियां घायल हो गईं। एक अन्य आरोपित ने भी फायरिंग की, जो ऊपर से निकल गई। हमलावरों के पास बंदूकें, तलवारें और अन्य हथियार थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश