बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र सरकार: खाचरियावास
जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 12 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जो
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र सरकार: खाचरियावास


जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 12 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जो हिंदू–मुस्लिम की राजनीति के सहारे सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद हिंदुओं की सुरक्षा के प्रति सबसे अधिक उपेक्षा और असंवेदनशीलता दिखाई गई है।

खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि चुनाव के समय भाजपा “हिंदू खतरे में है” जैसे नारों के दम पर सत्ता हासिल कर लेती है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद हिंदुओं को उनके हाल पर छोड़ देना ही भाजपा की असली नीति और असली चरित्र है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ रोज़ाना बर्बरता हो रही है, खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं, उनके घर, मंदिर और व्यापार नष्ट किए जा रहे हैं। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस गंभीर मुद्दे पर सिर्फ़ बयानबाज़ी तक सीमित है और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा की विफलता इतनी गहरी है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के लिए देश के अंदर फिर से हिंदू–मुस्लिम का जहर फैलाया जा रहा है। ताकि असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके और हिंदू संगठनों को गुमराह किया जा सके।

खाचरियावास ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो पार्टी देश के भीतर हिंदू–मुस्लिम का माहौल बना सकती है, वह बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा क्यों नहीं कर पा रही? क्या हिंदुओं की जान सिर्फ़ चुनाव के समय ही कीमती होती है?

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा में ज़रा भी नैतिकता बची है, तो उसे बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत कूटनीतिक, अंतरराष्ट्रीय और ठोस कदम उठाने चाहिए।

खाचरियावास ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब हिंदू समाज को नारों की नहीं, सुरक्षा की ज़रूरत है। अब भाषण नहीं,कार्रवाई चाहिए। भाजपा को यह साबित करना होगा कि वह केवल हिंदू–मुस्लिम की राजनीति करने वाली पार्टी नहीं, बल्कि वास्तव में हिंदुओं की रक्षा करने वाली सरकार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश