धार्मिक तीर्थ यात्रा पर भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार
जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धार्मिक तीर्थ यात्रा पर भेजने के नाम पर फर्जी हवाई टिकट देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक
धार्मिक तीर्थ यात्रा पर भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार


जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धार्मिक तीर्थ यात्रा पर भेजने के नाम पर फर्जी हवाई टिकट देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उमराह (धार्मिक तीर्थ यात्रा) पर भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले मोईनुद्दीन जुबैर भाटी (28) निवासी ख्वास जी का रास्ता सुभाष चौक जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपित ने स्थानीय इलाके में ई-मित्र की दुकान खोल रखी थी और उसी की आड़ में लोगों को धार्मिक यात्रा के टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने करीब 35 से 40 लाख रुपए तक की राशि लोगों से वसूल की। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों व संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

थानाधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 2 जनवरी को पीड़ित शाहनवाज निवासी रामगंज जयपुर सहित 8–9 अन्य व्यक्तियों ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि मोईन और मुब्बशीर निवासी ख्वाजा जी का रास्ता ने स्वयं को अधिकृत ट्रेवल एजेंट और टिकट बुकिंग सेवा प्रदाता बता कर उमराह यात्रा के इच्छुक लोगों से नकद, बैंक ट्रांसफर और ऑनलाइन माध्यम से बड़ी रकम वसूल की। आरोपियों ने उन्हे उमराह यात्रा के लिए फर्जी हवाई टिकट उपलब्ध कराए,जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कार्रवाई करते हुए आरोपी मोईनुद्दीन जुबैर भाटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश