Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि. स.)। प्राथमिक विद्यालयों में भी अब तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। नक्सलबाड़ी के भहिषहाटी प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से स्वैच्छिक संगठन दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कंप्यूटर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मंगलवार को राज्यसभा सांसद एवं दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख हर्षवर्धन श्रृंगला स्वयं उपस्थित रहे। उनके हाथों विद्यालय को कंप्यूटर सौंपे गए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है, लेकिन अब तक यहां कंप्यूटर की सुविधा नहीं थी। छात्रों को तकनीक के उपयोग से जोड़ने और डिजिटल शिक्षा का लाभ देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।
विद्यालय के शिक्षक सुषण सुब्बा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी निजी विद्यालयों की तरह कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इससे छात्रों की पढ़ाई में काफी सुविधा होगी और वे तकनीकी रूप से भी सक्षम बन सकेंगे।
इस पहल से क्षेत्र के अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार