Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हाथरस, 06 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किसान अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। ट्यूबवेल फीडरों पर लगातार हो रही कटौती के कारण आलू की फसल को पाले से बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है। ऐसे में किसान मदद के लिए विधायक गुड्डू चौधरी के पास पहुंचे।
पाला जमाव से आलू की फसल को बचाने के लिए खेतों में पर्याप्त नमी बनाए रखना आवश्यक है। हालांकि, बिजली विभाग शासन के 10 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेशों के बावजूद केवल 4 से 5 घंटे ही बिजली दे रहा है। इसमें भी लाइन ट्रिपिंग और फाल्ट के नाम पर अतिरिक्त कटौती की जा रही है। इस समस्या को लेकर किसानों का प्रतिनिधि मंडल विधायक गुड्डू चौधरी से मिला। किसानों ने विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया और चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आलू सहित अन्य रबी फसलों को भारी नुकसान होगा। विधायक प्रदीप चौधरी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्यूबवेल फीडरों पर हो रही अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद की जाए और निर्धारित समय के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आलू किसान पहले ही मौसम की मार झेल रहा है, ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ट्यूबवैल फीडरों पर तय समय से कम बिजली दी गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने किसानों की फसल सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना