केंद्र ने राजस्थान, पंजाब को वायु प्रदूषण कम करने के दिए निर्देश
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राजस्थान और पंजाब की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दोनों राज्यों को प्रदूषण कम करने के लिए उपायों को तेज करने के निर्देश दिए
बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राजस्थान और पंजाब की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दोनों राज्यों को प्रदूषण कम करने के लिए उपायों को तेज करने के निर्देश दिए। यादव ने कहा कि दिल्ली एनसीआर के सभी राज्य परिवहन, कचरा, उद्योग, खेती जैसे हर क्षेत्र के लिए स्पष्ट लक्ष्य और जिम्मेदारी तय करें। केंद्रीय मंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जनवरी 2026 से हर महीने राज्यों की कार्ययोजनाओं की समीक्षा मंत्री स्तर पर होगी। अभी से योजना बनाने पर अगले प्रदूषण सीजन में अच्छे नतीजे दिखेंगे।

उन्होंने

राजस्थान के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत किया जाए ( खासकर अलवर, भिवाड़ी, नीमराना, भरतपुर में), इलेक्ट्रिक बसें जल्दी खरीदी जाएं और चार्जिंग स्टेशन शहरों एवं हाई-वे पर बढ़ाए जाएं। इसके साथ अवैध एवं अव्यवस्थित ट्रक पार्किंग पर तुरंत कार्रवाई हो, शहरों में सड़क सुधार और ट्रैफिक जाम कम करने की योजनाएं बनें।

मशीन से सड़क सफाई तुरंत शुरू की जाए।

पेड़-पौधों की हरियाली बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन उद्योग में ऑनलाइन प्रदूषण निगरानी सिस्टम नहीं लगाए हैं, उन पर कार्रवाई हो।

लोगों को जागरूक करने के लिए उद्योगों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ अभियान चलाया जाए। यादव ने पंजाब के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि

पराली प्रबंधन की दिशा में राज्य ठीक से काम करें। ड्रोन से निगरानी कर पराली जलाने पर रोक लगाई जाए। पराली जलाने को रोकने के लिए नई और प्रभावी तरीके खोजे जाएं।

पेलेट प्लांट, थर्मल पावर प्लांट, ईंट भट्टों में पराली का उपयोग बढ़े।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी