Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 06 जनवरी (हि.स.)। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सिद्धार्थ साह 8 जनवरी को अतिरिक्त न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे। इस आशय की जानकारी उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने दी है। उन्हाेंने बताया कि चीफ कोर्ट में गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे
शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयाेजित हाेगा।
नैनीताल निवासी अधिवक्ता सिद्धार्थ साह उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किये गए हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार के कानून मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन के हस्ताक्षर से 5 जनवरी, 2026 को आदेश जारी
किया गया।
नैनीताल निवासी अधिवक्ता सिद्धार्थ साह का जन्म 4 सितंबर 1971 को हुआ था। साह की हाईस्कूल तक की पढ़ाई सेंट जोजफ कॉलेज व इंटर की पढ़ाई बिड़ला विद्या मंदिर से हुई है। जबकि स्नातक की पढ़ाई उन्होंने किरौडीमल कॉलेज दिल्ली से किया और लॉ की डिग्री अल्मोड़ा से हासिल की। उनके पिता एमएल साह भी अधिवक्ता हैं। तल्लीताल निवासी सिद्धार्थ साह के छोटे चाचा राजीव लोचन साह वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनकी बहन साईं किरण साह भी अधिवक्ता हैं। जबकि बड़े भाई दीपांजन साह एक कम्पनी में बंगलूर में सेवारत हैं। उनकी पत्नी दीप्ति गृहणी हैं और उनकी दो पुत्रियां हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लता