नूंह में घरों के उपर से गुजर रही बिजली की तारें,भाजपा नेता ने सुनी समस्याएं
ज़ाकिर हुसैन ने कई घंटे निरीक्षण के बाद जिला उपायुक्त नूंह के साथ समस्या के समाधान हेतु दिए अपने सुझाव
भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने सद्दीक़ नगर की बिजली समस्या को लेकर किया मौके पर निरीक्षण।


नूंह, 06 जनवरी (हि.स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नूंह से पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने सद्दीक़ नगर, नूंह शहर में कॉलोनी वासियों के मकानों के ऊपर से गुजर रही 66 केवी बिजली लाइन व खंभों की शिफ्टिंग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी वासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान को लेकर अलग-अलग सुझाव भी लिए।

निरीक्षण के दौरान एचवीपीएनएल के एसडीओ देव रत्तन चौहान, जेई सुरेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं कॉलोनी के प्रमुख लोग मौजूद रहे। चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने करीब कई घंटे तक मौके पर रहकर न सिर्फ स्थिति का जायजा लिया, बल्कि कॉलोनी वासियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए संभावित स्थायी समाधान पर भी चर्चा की।

कई घंटे के निरीक्षण के बाद चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कॉलोनी के प्रतिनिधियों के साथ जिला उपायुक्त नूंह अखिल पिलानी से मुलाकात कर समस्या के समाधान को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक के दौरान जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने एचवीपीएन के अधिकारियों को इस समस्या के समाधान हेतु जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

सद्दीक़ नगर के निवासियों ने कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही 66 केवी बिजली लाइन व खंभों की शिफ्टिंग को लेकर ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शिकायत दर्ज कराई थी। इस समस्या के समाधान के लिए कमेटी के चेयरमैन एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन से मौके पर जाकर निरीक्षण करने और समाधान को लेकर सुझाव देने का आह्वान किया था। हुसैन ने इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर न सिर्फ निरीक्षण किया, बल्कि विभागीय अधिकारियों और कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर व्यवहारिक समाधान पर विचार-विमर्श भी किया। इस अवसर पर जावेद ख़ान, डॉ. हनीफ़, हाजी बुद्धि, कासम, वकास, नसीम, शाहिद, सलीम, अकबर ख़ान, जमालुद्दीन, इमरान ख़ान, वकील सहित बड़ी संख्या में सद्दीक़ नगर के निवासी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया