संशोधित : पश्चिम बंगाल पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले, पांच वरिष्ठ अधिकारियों की नई तैनाती
(हेडिंग में संशोधन के साथ पुनः जारी) कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय ने प्रशासनिक हित में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। मंगलवार शाम यह आदेश पुलिस स्थापना बोर्ड की मंजूरी के बाद जारी
संशोधित : पश्चिम बंगाल पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले, पांच वरिष्ठ अधिकारियों की नई तैनाती


(हेडिंग में संशोधन के साथ पुनः जारी)

कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय ने प्रशासनिक हित में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। मंगलवार शाम यह आदेश पुलिस स्थापना बोर्ड की मंजूरी के बाद जारी किया गया है और सभी अधिकारियों को तत्काल नई जगह पर कार्यभार संभालने को कहा गया है।

जारी आदेश के अनुसार, अफजल अब्रार को पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक से हटाकर पूर्व बर्धमान के कालना में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, शुभदीप घोष को पूर्व बर्धमान के कालना से स्थानांतरित कर पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में अनुमंडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है।

डॉ. मोहित मोल्ला को हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट से हटाकर पूर्व मेदिनीपुर में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। अबुनूर हुसैन को पूर्व मेदिनीपुर में उप पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर एगरा में अनुमंडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा देवी दयाल कुंडू को एगरा से पश्चिम बंगाल खुफिया विभाग में संयुक्त सहायक निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

पुलिस निदेशालय के अनुसार, यह सभी तबादले जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार