नारायणपुर बाजार क्षेत्र में वन्य प्राणी लकड़बग्घे का मिला शव
नारायणपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के बाजार क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह वन्य प्राणी एक लकड़बग्घे का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लकड़बग्घे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जानक
बाजार क्षेत्र में वन्य प्राणी लकड़बग्घे का मिला शव


नारायणपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के बाजार क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह वन्य प्राणी एक लकड़बग्घे का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लकड़बग्घे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह माना जा रहा है कि लकड़बग्घा जंगल से सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने इस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि, मंगलवार की सुबह जब उन्होंने बाजार के पास लकड़बग्घे का शव देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों का कहना था, कि माना जा रहा है कि खाने की तलाश में यह रात में या सुबह-सुबह जंगल से निकलकर सड़क की ओर आया होगा, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया हाेगा। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि लकड़बग्घे के मौत के सही कारणों का पता चल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे