Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 06 जनवरी(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर ने मंगलवार को इतिहास रचा जब जेकेसीए की अंडर-16 पुरुष टीम ने सूरत में मिजोरम पर पारी और 182 रन की शानदार जीत के साथ विजय मर्चेंट ट्रॉफी का खिताब जीता, जिससे जेकेसीए की पहली बीसीसीआई टूर्नामेंट खिताब जीत हासिल हुई।
कप्तान स्मेजी खजूरिया ने संयमित शतक के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया, जबकि अथरव शर्मा 92 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे जेएंडके ने 400 रन बनाकर पहली पारी में 300 रन की निर्णायक बढ़त ले ली।
इसके बाद गेंदबाजों ने मिजोरम को दूसरी पारी में 118 रन पर समेटकर औपचारिकता पूरी की।
जेएंडके के लिए बाएं हाथ के स्पिनर सानिल सिंह और तेज गेंदबाज जसकरन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता