Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 06 जनवरी (हिं.स.)। जिस प्रकार छात्र अनुशासन के साथ पढ़ाई कर अपने भविष्य को सशक्त आधार प्रदान करते हैं, उसी प्रकार अपने भविष्य के साथ-साथ देश को एक आधुनिक और सशक्त लोकतांत्रिक शक्ति बनाने के लिए भी उन्हें मतदाता बनकर अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। युवा वर्ग मोबाइल के माध्यम से अथवा अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर जाकर फॉर्म-6 भरकर आसानी से मतदाता पंजीकरण करा सकता है। मतदाता बनकर वे अपनी पसंद की सरकार चुनने के अपने संवैधानिक अधिकार को पहचानें और लोकतंत्र को मजबूत करें। यह बातें मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
युवा सोचें, युवा जागें—वोटर बनें और लोकतंत्र को आगे बढ़ाएं। इन विचारों के साथ आज जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कानपुर विश्वविद्यालय के तात्या टोपे सभागार में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक का मतदाता बनना आवश्यक है। युवाओं से आह्वान किया गया कि जिस प्रकार वे अपने करियर और भविष्य की योजनाएं बनाते हैं, उसी प्रकार मतदाता पंजीकरण को भी अपनी जिम्मेदारी समझें।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पात्र विद्यार्थियों से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण कराकर लोकतंत्र के इस महाअभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्हाेंने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता एक जनवरी के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम जनपद कानपुर नगर में संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि छह जनवरी से छह फरवरी तक निर्धारित है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह मार्च (शुक्रवार) को किया जाएगा।
प्रारूप मतदाता सूची छह जनवरी से छह फरवरी के मध्य जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा विश्वविद्यालय परिसर स्थित कैंटीन में नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 वितरण केंद्र का शुभारम्भ किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप