Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जी राम जी बिल–2025 विकसित भारत की ओर एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है। यह बिल ग्रामीण भारत को विकसित, आत्मनिर्भर, आधुनिक और टिकाऊ बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इसके माध्यम से गांवों को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से सशक्त किया जाएगा, ताकि विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। यह बातें मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।
उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज कानपुर सांसद रमेश अवस्थी के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत चंद्रशेखर आज़ाद कृषि प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना को बंद नहीं किया गया है, बल्कि इसमें मौजूद विसंगतियों को दूर कर इसे और अधिक प्रभावी बनाया गया है। मनरेगा में रोजगार की गारंटी पूर्व की भांति जारी रहेगी।
इसके अलावा रोजगार कार्डधारकों को 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य रहेगा। रोजगार न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देना भी यथावत लागू रहेगा। मजदूरी का भुगतान 15 दिनों के भीतर किया जाएगा। पहले जहां 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित था, उसे बढ़ाकर अब 125 दिन कर दिया गया है।
निर्धारित समय में कार्य न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता का अनिवार्य भुगतान होगा, क्योंकि रोजगार एक कानूनी अधिकार है। अधिनियम का उल्लंघन करने पर पहले एक हजार का जुर्माना था, जिसे बढ़ाकर अब दस हजार रुपये कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मनरेगा के अंतर्गत स्कूलों में केवल बाउंड्री वॉल निर्माण की अनुमति थी, लेकिन अब इसके अंतर्गत किचन शेड, लैबोरेट्री सहित अन्य आवश्यक संरचनाएं भी अनुमन्य कर दी गई हैं। इसके साथ ही पहले 60 प्रतिशत कार्य कृषि से संबंधित कराना अनिवार्य था, जिसे अब हटाकर विकास कार्यों के लिए अधिक लचीलापन कर दिया गया है। गांवों के समग्र और बेहतर विकास के लिए पीएम गति शक्ति, जीआईएस तथा अन्य आधुनिक आईटी टूल्स का उपयोग किया जाएगा। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पूरी योजना को पारदर्शी और डिजिटल बनाया गया है। इसके अंतर्गत बायोमेट्रिक प्रणाली, जीआईएस मैपिंग, मोबाइल एप फेस रीडिंग जैसी डिजिटल तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार चुनाव परिणाम के बाद से वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।
2027 तो दूर, 2047 तक भी वे सत्ता के इर्द-गिर्द नहीं पहुंच पाएंगे और इसी तरह छटपटाते रहेंगे।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, राहुल ‘बच्चा’ सोनकर, प्रमिला पांडेय, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप