संग्रामपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर व निजी अस्पताल किया गया सील
मोतिहारी,06 जनवरी (हि.स.)। जिले में सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को संग्रामपुर के एक निजी अस्पताल व एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। पहाड़पुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजहर हुसैन, सीओ अतुल कुमार, बीडीओ अनुराग आदित्य व थानाध्
अस्पताल सील करने पहुंचे अधिकारी


मोतिहारी,06 जनवरी (हि.स.)। जिले में सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को संग्रामपुर के एक निजी अस्पताल व एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया।

पहाड़पुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजहर हुसैन, सीओ अतुल कुमार, बीडीओ अनुराग आदित्य व थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिव शक्ति अल्ट्रासाउंड व भवानी चाइल्ड केयर पर छापामारी की। उसके बाद अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र के मशीन को सरकारी एम्बुलेंस पर लाद कर संग्रामपुर सीएचसी ले जाया गया। वही भवानी चाईल्ड केयर व उक्त अल्ट्रासाउंड केंद्र के मकान को उसके अंदर रखे समानो की सूची बनाकर सील कर दिया गया।

छापेमारी टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रखण्ड के कई ऐसे संस्थानों को सील करना है जिसके लिए लगातार यह प्रक्रिया जारी रहेगी। छापेमारी की भनक लगते ही हड़कम्प मच गया।वही प्रखण्ड क्षेत्र के लगभग सभी निजी अस्पताल व जांच घर के बंद कर संचालक व डॉक्टर फरार हो गये। जिस कारण अन्य पर कार्रवाई नही हो सकी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार