सीडीओ ने दो अधिकारियों का वेतन रोका
-तहसील दिवस में 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)। जनपद के लक्सर तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्र ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों और सफाई की असंतोषजनक स्थिति को लेकर कड़ा रुख अपन
लक्सर में तहसील दिवस


-तहसील दिवस में 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)।

जनपद के लक्सर तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्र ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों और सफाई की असंतोषजनक स्थिति को लेकर कड़ा रुख अपनाया। इसके तहत जिला पंचायत अधिकारी और अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए।। तहसील दिवस में कुल 65 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 32 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सरकारी भूमि, खेतों के रास्तों और नालों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अब सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाइश, नालों पर अतिक्रमण, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा और अवैध खनन से जुड़ी थीं।

सीडीओ ने सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के सख्त निर्देश दिए और चेतावनी दी कि किसी भी लेखपाल के क्षेत्र में अवैध कब्जा पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई और वेतन रोकने की कार्रवाई होगी। तहसील दिवस के दौरान जिला पंचायत अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए सीडीओ ने अपर जिलाधिकारी को उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए।

वहीं लक्सर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सफाई की असंतोषजनक स्थिति मिलने पर अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई गई और एसडीएम लक्सर काे वेतन रोकने के आदेश िकए।

सीडीओ ललित नारायण मिश्र का सख्त और अनुशासनात्मक रुख यह साफ संकेत देता है कि आने वाले दिनों में अवैध कब्जाधारियों के साथ-साथ लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी प्रशासन की कार्रवाई और कड़ी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला