Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)। हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने धर्मनगरी हरिद्वार को अमृत क्षेत्र घोषित करने और गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की है।
मंगलवार काे प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि हरकी पैड़ी हिंदुओं का पवित्र तीर्थ है। हरकी पैड़ी की मान मर्यादाओं एवं पवित्रता को बरकरार रखने के लिए हिंदुओं के इस पवित्र क्षेत्र में गैर धर्मावलंबियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि तीर्थ क्षेत्र में गैर हिंदुओं के संपत्ति खरीदने पर भी रोक लगायी जाए। साध्वी प्राची ने कहा कि ईसाइयों के वेटिकन सिटी एवं मुस्लिम समाज के मक्का मदीना में भी अन्य धर्म के लोगों के प्रवेश पर रोक है। शासन प्रशासन को नगर निगम द्वारा बनाए गए बायलॉज का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और हरकी पैड़ी को अमृत क्षेत्र घोषित करने के साथ गैर धर्मावलंबियों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि धर्मरक्षक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हिंदू संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या की भी जांच व चिन्हित कर उन्हें बाहर किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला