Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आज विशेष पुनरीक्षण अभियान के बाद तैयार की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी। इस सूची के अनुसार प्रदेश में 12.55 करोड़ मतदाता हैं जबकि पहले 15.44करोड़ मतदाता दर्ज थे। उन्होंने बताया आज जारी ड्राफ्ट सूची में 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी मतदाताओं के नाम नाम कट गए हैं। लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर इस ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं और छह फरवरी तक दावा आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
शिफ्ट करने वाले मतदाता 2.17 करोड़
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 15.44 करोड़ मतदाता दर्ज थे, इस पुरानी मतदाता सूची में से लगभग 81 प्रतिशत लोगों ने अपने गणना प्रपत्र हस्ताक्षर कर वापस किए हैं जबकि लगभग 18 प्रतिशत लोगों ने नहीं लौटाए हैं। इनमें मृतक वोटरों की संख्या 46.23 लाख थी और स्थानांतरित, यानि शिफ्ट करके जो मतदाता चले गए हैं ,उनकी संख्या 2.17 करोड़ है। इसी प्रकार एक से ज्यादा स्थान पर नाम दर्ज पाए गए 25.47 लाख थे। इस प्रकार ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुल 2.89 करोड़ नाम नहीं शामिल हैं।
6 फरवरी तक फॉर्म 6 भरकर जमा करें
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आगे बताया कि मंगलवार काे जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में जिनके नाम नहीं हैं, वे 6 फरवरी तक फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। ताकि उनके नाम जोड़े जा सकें। अंतिम सूची 6 मार्च 2026 को जारी की जाएगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी सूची है और वहां कोई भी व्यक्ति अपना नाम देख सकता है।
आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 1950
दावा और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए आसान व्यवस्था की गई है। इसके लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया है, मतदाता इससे सहायता ले सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में आयोग विशेष कैंप लगाने की तैयारी में है। युवा मतदाता भी अगर पात्रता रखते हैं ताे वे भी मतदाता बन सकते हैं। एसआईआर एक नजर में
पहले - 15.44 करोड़ मतदाता अब -12.55 करोड़ मतदाता
हटाए गए- 2.89 करोड़ मतदाता
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह