Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बरेली, 06 जनवरी (हि.स.) । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर–आईवीआरआई) इज्जतनगर बरेली के पशु जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत स्वच्छता एवं ज़ूनोटिक रोगों की रोकथाम विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बरेली जनपद और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 40 सफाई कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य सफाई कर्मियों को व्यक्तिगत व कार्यस्थल स्वच्छता के साथ-साथ ज़ूनोटिक रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञों ने बताया कि कार्य की प्रकृति के कारण सफाई कर्मी इन रोगों के संक्रमण के उच्च जोखिम में रहते हैं, ऐसे में सही जानकारी और सुरक्षा उपाय बेहद जरूरी हैं।
डॉ. हिमानी धाजे ने ज़ूनोटिक रोग, एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस, खाद्यजनित रोगजनकों और हाथों की स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता किट, प्राथमिक उपचार किट, मच्छरदानी, सैनिटेशन सूट, गमबूट्स और जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए सराहना की।
कार्यक्रम में आईवीआरआई निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त, संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रुपसी तिवारी, पशु जनस्वास्थ्य प्रभागाध्यक्ष डॉ. बबलू कुमार, वैज्ञानिक डॉ. हिमानी धाजे व डॉ. एम. सुमन कुमार तथा नगर निगम बरेली के मुख्य स्वच्छता अधिकारी एम.पी.एस. राठौर का सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार