Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-हल्की धूप भी नहीं दिला सकी गलन से छुटकारा
हमीरपुर, 06 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोहरे और गिरते तापमान से जनजीवन अस्त व्यस्त है। लगातार कई दिन कोहरा छाए रहने के बाद मंगलवार को हल्की धूप खिली। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई लेकिन ठंड से राहत नहीं मिल सकी।
हमीरपुर जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मंगलवार की सुबह जब लोग नींद से जागे तो चारों तरफ कोहरा दिखाई दिया कोहरे के चलते दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई। इससे कानपुर सागर नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। सुबह करीब एक बजे से हल्की धूप निकल आई। सर्द हवाएं चलने से हल्की धूप लोगों की राहत नहीं पहुंचा सकी। पूरे दिन छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चलती रही। शाम होते ही गलन व धुंध का असर दिखने लगा। इस दौरान मौसम का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाँ.प्रशांत कुमार का कहना है कि आगामी दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा