माघ मेले के लिए हमीरपुर से हर घंटे मिलेगी बस
हमीरपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार से माघ मेला शुरू होते ही हमीरपुर डिपो से प्रयागराज के लिए हर घंटे बस रवाना की जा रही है। इसके लिए डिपो के बेड़े में शामिल 81 में से 55 बसो को विशेष रूप से मेला के लिए आरक्षित
माघ मेले के लिए हमीरपुर से हर घंटे मिलेगी बस


हमीरपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार से माघ मेला शुरू होते ही हमीरपुर डिपो से प्रयागराज के लिए हर घंटे बस रवाना की जा रही है। इसके लिए डिपो के बेड़े में शामिल 81 में से 55 बसो को विशेष रूप से मेला के लिए आरक्षित किया गया है।

प्रयागराज में तीन जनवरी से शुरू हुए माघ मेला और कल्पवास के लिए श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं। इस मौके पर कई जिलों से श्रद्धालु कल्पवास व स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने भी जोरदार तैयारी की है। डिपो वर्कशॉप में तैनात कर्मचारी बसों की तकनीकी जांच और मरम्मत के बाद उसे ऑनरोड कर रहे हैं। इससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बताया गया की जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी मेला मार्ग पर भेजी जाएगी। हालांकि अभी भीड़ कम है।

प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे श्रद्धालु विजय शंकर त्रिपाठी, चिंताहरण व रामरती ने बताया कि बसें आसानी से मिल गई। 25 बसे हमीरपुर वाया कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, 25 बसे हमीरपुर वाया बांदा होते हुए प्रयागराज भेजी जा रही है। इनमें 15 बसे हमीरपुर वाया प्रयागराज होते हुए लेप्रोसी बस अड्डा पहुंच रही है। प्रभारी एआरएम विनोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि दो जनवरी को आठ बसे भेजी गई थी। तीन बसे और लगाई गई है। हालांकि हर घंटे बसें रवाना की जा रही हैं

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा