Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 06 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के उपमंडल डबवाली क्षेत्र से एक तस्कर को लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी स्टाफ प्रभारी रणजोध सिंह ने बताया ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान रामबाग फाटक मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इकबाल सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गंगा हाल कबीर बस्ती डबवाली हेरोइन तस्करी का धंधा करता है और नशा तस्करी की फिराक में है। पुलिस ने नाकाबंदी कर एक संग्दिध व्यक्ति को काबू किया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 31 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सीआईए सिरसा पुलिस ने गांव ङिंग क्षेत्र से दो व्यक्तियों को सवा किलोग्राम चूरापोस्त सहित दबोचा है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान ङिंग मंडी क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से स्कूटी सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जो कि पुलिस को देखकर वापस मुड़ गए। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को काबू कर तलाशी ली तो स्कूटी की डिग्गी से चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए तस्करों की पहचान जगदीश पुत्र अमरलाल निवासी ङिंग मंडी जिला सिरसा व गिरिराज पुत्र रामकुमार निवासी गांव मोचीवाली जिला सिरसा के रुप में हुई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ङिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने रानियां क्षेत्र में एक घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान चुराने के आरोपी युवक को राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। रानियां थाना प्रभारी संब इंस्पेक्टर गुरमिंद्र सिंह ने बताया कि रानियां निवासी सीमा देवी पत्नी कुलंवत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात लोग उसके घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए हैं। घटना के वक्त परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और सुराग जुटाकर आरोपी राजबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा कुछ आभूषण व सामान बरामद कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma