बलिदान सरदार गया मुंडा को जिला प्रशासन ने अर्पित की श्रद्धांजलि
खूंटी, 06 जनवरी (हि.स.)। बलिदानी सरदार गया मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मुरहू प्रखंड अंतर्गत एटकेडीह गांव में मंगलवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त आर. रॉनिटा के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए
बलिदान सरदार गया मुंडा को  जिला प्रशासन ने अर्पित की श्रद्धांजलि


खूंटी, 06 जनवरी (हि.स.)। बलिदानी सरदार गया मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मुरहू प्रखंड अंतर्गत एटकेडीह गांव में मंगलवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त आर. रॉनिटा के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने सरदार गया मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शहीद सरदार गया मुंडा के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा गया कि वे भगवान बिरसा मुंडा के प्रमुख सेनापति थे और अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संघर्ष में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका बलिदान देश और समाज के लिए अमूल्य है।

उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि शहीद सरदार गया मुंडा ने स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए संघर्ष का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और देश के उत्थान के लिए कार्य करना हम सभी का दायित्व है।

कार्यक्रम के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भी शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा