डोडा के कालोथा के पास एक मैटाडोर पर पत्थर गिरने से तीन लोग घायल
डोडा, 6 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को डोडा जिले के कालोथा इलाके के पास एक मैटाडोर पर पत्थर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके06ए-9890 वाली एक मैटाडोर कालोथा के पास एक पत्थर की चपेट में आ गई जिससे वाहन में सवार तीन
डोडा के कालोथा के पास एक मैटाडोर पर पत्थर गिरने से तीन लोग घायल


डोडा, 6 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को डोडा जिले के कालोथा इलाके के पास एक मैटाडोर पर पत्थर गिरने से तीन लोग घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके06ए-9890 वाली एक मैटाडोर कालोथा के पास एक पत्थर की चपेट में आ गई जिससे वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) डोडा ले जाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता