Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 06 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में एक महिला के घर में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुराना औद्योगिक में पुलिस को दी शिकायत में महिला हलीमा ने बताया कि वह गंगाराम कॉलोनी में रहती है। वह 5 जनवरी को सुबह करीब वह अपनी वॉशिंग मशीन ठीक करवाने के लिए कच्चा कैंप गई थीं। उन्होंने जाते समय घर को अच्छे से ताला लगाया था।
महिला ने बताया कि दोपहर को जब वह बाजार से घर लौटीं, तो उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जांच करने पर चोरी का पता चला। सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने घर में सामान चैक किया तो चोरों ने घर से दो सोने की बालियां, एक सोने की अंगूठी चार चांदी की पायल, दो चांदी की अंगूठियां, गले की कनटी और हाथ का दसतबंद चुरा ले गए। साथ ही सात हजार रुपए नकद भी गायब मिले। थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने हलीमा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा