Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जगदलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दरभा थाना क्षेत्र के झीरम घाटी के पास आज ट्रक और पिकअप की टक्कर में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। जबकि 4 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है।
बस्तर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया है कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे 7 ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर जगदलपुर से पखनार बाजार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पीछे से सुकमा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने पिकअप वाहन को जबरदस्त टक्कर मारी। इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि झीरम घाटी के पास पहुंचते ही ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज रफ्तार में पिकअप से जा टकराया।
सूचना मिलते ही दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखा गया।साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों की पहचान कर उन्हें सूचना दी जा रही है।
दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-30 पर झीरम घाटी के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन की टीम क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा