Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में खामियां बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
याचिका में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर की शुरुआत से ही निर्वाचन आयोग निचले स्तर के अधिकारियों को अनौपचारिक और अवैधानिक तरीके से निर्देश जारी कर रहा है। निर्वाचन आयोग औपचारिक लिखित आदेश के बजाय व्हाट्स ऐप मैसेज और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मौखिक आदेश दे रही है। याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग मनमाने तरीक के काम नहीं कर सकती है। निर्वाचन आयोग को भी तय नियम कायदों का पालन करना चाहिए।
याचिका में कहा गया है कि 16 दिसंबर, 2025 को जो ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित किया गया था। उसके बाद से वास्तविक वोटर्स के बीच भय का माहौल है। याचिका में कहा गया है कि 30 नवंबर, 2025 को निर्वाचन आयोग ने पुनरीक्षण की तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी थी। याचिका में इस तिथि को भी बढ़ाने की मांग की गई है।
डेरेक ओ ब्रायन ने पहले से दाखिल याचिका में ये अर्जी दाखिल की है। पहले से दायर याचिका में निर्वाचन आयोग के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों में एसआईआर संबंधी नोटिफिकेशन और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी