Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्थाओं और लगातार अनदेखी के खिलाफ छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राम कुमार का पुतला दहन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लॉ के छात्र शामिल हुए।
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय, महावियल में लंबे समय से शैक्षणिक व्यवस्था बदहाल है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। बार-बार ध्यानाकर्षण के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
छात्रों ने कहा कि सेशन डिले की समस्या सबसे गंभीर है, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कॉलेज की में समुचित लाइट की भी व्यवस्था नहीं है, बैठने के लिए बेंचों की भी भारी कमी है। यही नहीं स्मार्ट बोर्ड जैसे आधुनिक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, वहीं शौचालयों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय बनी हुई है।
आइसा के संयुक्त सचिव रितेश मिश्रा और पायल चौधरी ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस और सकारात्मक पहल नहीं की गई है। इससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया तो वे विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। छात्रों ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने वाली सभी परिस्थितियों की जिम्मेदारी पूरी तरह विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा