Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




बांकुड़ा, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के सोनामुखी थाना अन्तर्गत पांचाल और नारायण सुंदरी गांवों में मंगलवार तड़के जंगली हाथियों के तांडव से व्यापक नुकसान हुआ। हाथियों के अचानक गांव में घुसने से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तड़के सोनामुखी के नारायण सुंदरी, अर्जुनपुर और पांचाल गांवों में जंगली हाथियों का एक झुंड घुस आया। नारायण सुंदरी गांव में हाथियों ने तीन कच्चे मकानों को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, खेतों में रखी आलू की फसल को रौंदते हुए भारी नुकसान पहुंचाया।
इसी दौरान सोनामुखी के पांचाल गांव में हाथियों ने एक दुकान और आसपास के घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। दुकानों में रखा सामान नष्ट हो गया। घटना के समय अधिकतर ग्रामीण घरों में सो रहे थे, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रही। घटना की जानकारी मिलने पर संघर्षामी मंच के प्रतिनिधि हाथियों से प्रभावित परिवारों के घर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। मंच की ओर से पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने तथा हाथियों के स्थायी समाधान की मांग की गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाथियों की आवाजाही की सूचना पहले से होने के बावजूद गांवों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। वहीं, वन विभाग का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास जारी हैं और पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।
लगातार हो रही हाथियों की घुसपैठ से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग रात के समय अपने घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता