Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ठंड के प्रभाव से बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 7 और 8 जनवरी 2026 को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। इस अवधि में कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी छात्र छात्राओं को पूर्ण अवकाश प्रदान किया गया है। वहीं कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित की जाएंगी। एक पाली में संचालित होने वाले विद्यालय अब सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक संचालित होंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था पूरी तरह अस्थायी है और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लागू की गई है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जा सकता है। यह आदेश 8 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय